मंडी जिले से शुरू हुए जहरीली शराब कांड में गिरफ्तारियां लगातार जारी है। अब पुलिस की एसआईटी टीम ने 20 जनवरी से पुलिस के राडार पर चल रहे 4 लोगों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को इन चार लोगों की तलाश नालागढ़ में पकड़े गए अवैध शराब के कारखाने के संबंध में थी। जैसे ही कांड का खुलासा हुआ तो ये लोग फरार थे। पुलिस की एसआइटीम ने जाल फैलाकर इन्हें दबोच लिया।
पकड़े गए लोगों में अनिल कुमार उर्फ मन्नू पुत्र विधि चंद गांव पपलोथर, डाकघर नयाड, जसवां कोटला जिला कांगड़ा, राकेश कुमार उर्फ गग्गी पुत्र अजमेर सिंह उम्र 24, गांव अप्पर अरनयाला, जसवां कोटला जिला कांगड़ा, गुरदेव सिंह पुत्र खुशी राम उम्र 44, गांव कुलेहला, तहसील नैणा देवी बिलासपुर और वीरेंद्र कुमार उर्फ गगन, पुत्र तारा चंद उम्र 34 साल, गांव करयालग बधाघट घुमारवीं जिला बिलासपुर हैं। इसके साथ ही इस कांड में अब तक 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी भी कुछ अन्य लोग पुलिस के राडार पर बताए जा रहे हैं।