Follow Us:

मंडी: हरियाणा नंबर की कार में बैठी महिला और युवक से अफीम बरामद

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला पुलिस के दो थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी के दौरान एक महिला और युवक को अफीम के साथ और एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी सदर थाना के मुख्य आरक्षी टेक चंद की अगुवाई में मंडी शहर के खलियार में नाका लगा रखा था तो एक हरियाणा नंबर की कार एचआर 01 एए-6364 को रोक कर तलाशी ली गई। उसमें बैठी महिला किरणा देवी पत्नी केशव राम गांव सायरी और गोकल सुपुत्र बोडनधार कटौला के कब्जे से 108 ग्राम अफीम बरामद हुई।

महिला और युवक को अफीम व कार के साथ हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 ए, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं, एक अन्य मामले में जिले के थाना औट में पुलिस ने नेशनल हाइवे पर तलाशी के दौरान 263 ग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया।  इसकी पहचान सुमित पुत्र गौरी दत निवासी जोगिंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। इसे भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।