मंडी के पड्डल बस अड्डे में बम की सूचना की अफवाह निकली और पुलिस को बम तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने इस दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बस अड्डे पर नेपाली मूल का एक व्यक्ति धरा है जिसके पास 2 किलो चरस बरामद हुई है। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस को बम के झूठी जानकारी तस्करों ने ही दी थी, ताकी इस बड़ी खेप को पकड़ा जा सके।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस बस अड्डे पर बम की सूचना के आधार पर जांच कर रही थी कि बस अड्डे में कुछ ना मिलने पर पुलिस ने यात्रियों के सामान पर भी एक नज़र घुमाई। इस दौरान जब एक नेपाली मूल के व्यक्ति की तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास चरस की ये खेप बरामद हुई। आरोपी मंडी से चरस सप्लाई करने जा रहा था।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह मंडी पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात फोन कॉल आई थी जिसमें पुलिस को बस अड्डे पर बम रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया था और खुद भी तलाशी अभियान में जुट गई थी।