मंडी के नाचन की ज्यूणी में बाईनाल पुल के अपरोच में लगी दीवार को पत्थर चोरों ने तोड़ कर सारे पत्थर उड़ा लिए। ग्रामीणों ने बताया कि वीरवार सुबह जब यह दीवार पूरी तरह से ध्वस्त पाई गई तो बड़ी हैरानी हुई क्योंकि यह काफी बड़ी पत्थरों से बनी पुरानी दीवार थी। इसमें 1980 में तत्कालीन मुख्य संसदीय सचिव रंगीला राम राव के नाम से लगी शिलान्यास पट्टिका को भी यह पत्थर चोर तोड़ कर फेंक गए।
पुल की शुरूआत में अपरोच पर यह दीवार बेहद मजबूत, सुंदर और टिकाऊ तथा पुल की सुरक्षा के लिए उपयोगी थी। मगर अब तो इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है और यह असुरक्षित हो गया है क्योंकि कोई भी वाहन यदि जरा सी भी चूक करेगा तो सीधे नाले में जा सकता है। लोगों ने इस बारे में स्थानीय पंचायत प्रधान और लोक निर्माण विभाग को भी सूचित कर दिया है तथा मांग की गई है कि ऐसे पत्थर चोरों को पकड़ा जाए क्योंकि यदि इनके हौंसले बुलंद हो गए तो ये क्षेत्र में पैरापिट और अन्य सरकारी डंगों तथा दीवारों से भी पत्थर ले उड़ेंगे।