कांगड़ा के परौर में हुए नाबालिग से गैंगरेप में ग़िरफ्तार 2 नाबालिग आरोपियों को रविवार को प्रिंसिपल मेजिस्ट्रैट जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समझ पेश किया गया। यहां बोर्ड ने इन आरोपियों को बाल सुधार गृह ऊना में 11 मई तक भेजने का निर्णय लिया है।
वहीं, एसपी संतोष पटियाल ने इस मामले में कहा कि 3 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी ग़िरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठीत कर ली हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को ग़िरफ्तार कर लिया जाएगा। ग़ौरतलब है कि परौर के धरोट में दोस्त के साथ माथा टेकने आई नाबालिग को 5 दरिंदों ने हवस का शिकार बना लिया था।
मामला वीरवार या शुक्रवार तक पुलिस के पास पहुंचा चुका था, लेकिन पुलिस के लेटलतीफी ऐसी रही कि अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ा तक नहीं गया। यहां तक पिछले कल 2 आरोपियों को ग़िरफ्तार किया गया है और अभी भी 3 आरोपी पुलिस की ग़िरफ्त से बाहर चल रहे हैं। फिलहाल एसपी कांगड़ा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरार हुए आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।