प्रदेश में कुदरत का क़हर बरपाना लगातार जारी है। बुधवार को भी शिमला के मैहली-मल्याणा बाइपास पर पहाड़ी आ गिरी। हालांकि, किसी के हताहत होने की तो कोई ख़बर नहीं लेकिन नेशनल हाइवे पूरी तरह बंद हो गया है।
प्रशासन की ओर मौके पर सड़क बहाली का काम कर दिया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि यहां रुक-रुक कर लगातार पहाड़ी गिर रही है, जिससे गाड़ियों को खलीनी से होकर भेजा जा रहा है। सड़क बहाली में कुछ वक्त लग सकता है। वहीं, शिमला के हीरनगर में पहाड़ी के मलबा नीचे आ गिरा। यहां घरों को लगातार खतरा बना हुआ है और अभी तक लोगों ने घर खाली नहीं किया है।