Follow Us:

कृषि विभाग का उप-निदेशक 17 हज़ार की घुस लेते गिरफ्तार

पी. चंद |

विजिलेंस ने कृषि विभाग के उप निदेशक को एक व्यक्ति से 17 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपित उप-निदेशक अश्विनी राजधानी शिमला में तैनात है। विजिलेंस टीम ने ये कार्रवाई एक व्यक्ति की शिकायत पर की है जिसके कार्यालय से अश्विनी को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा।

आरोपी उप निदेशक ने शिकायतकर्ता के लंबित बिलों को क्लीयर करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस बावत विजिलेंस को सूचित कर दिया। उप निदेशक को पकड़ने के लिए विजिलेंस शिमला के डीएसपी कमल किशोर की अगुवाई में एक दस्ते का गठन किया गया। शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर आरोपित ने अपने दफ्तर में बुलाया था। यहां उन्होंने जैसे ही उपनिदेशक को रिश्वत की रकम दी, तभी विजिलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे आज़ अदालत के समक्ष पेश कर 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया।