शिमला के कुमारसैन में भालुओं का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां कोटगढ़ में गोशाला को तोड़ कर भालू ने गाय पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार किरटी के जगमोहन की गौशाला में भालू ने छत तोड़ डाली दिया व अंदर बांधी गाय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गाय की आवाज सुन लोगों ने भालू को भगाया।
गौर रहे कि पिछले 6 महीने से कोटगढ में भालू का आतंक जारी है। भालू ने आसपास की पंचायतों में कई गायों को निशाना बनाकर उनकी जान ले ली। बावजूद इसके ग्रमीणों की मांग के इस बारे में वन विभाग अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाया है। भालू को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं।
जिला परिषद रीना ठाकुर और किरटी पंचायत की प्रधान सुनीता गुप्ता ने विभाग से मांग की है कि भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं या खूखांर हो चुके भालुओं को मारा जाए।