शिमला के ननखड़ी तहसील के गाहन गांव में आगे लगने से 7 घर बुरी तरह से जल गए हैं। इसके अलावा एक स्थानिय देवता का मंदिर भी आग की भेंट चढ़ गया है। आगजनी से इस घटना से कुल 11 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिन्हें प्रशासन की ओर से 5 हजार की फौरी राहत दे दी गयी है।
बताया जा रहा है की आग एक घर के साथ खेत के किनारे से लगी थी कि देखते ही देखते घरों में भी आग लग गई। इस आगजनी में गुलाब मेहता पुत्र मोती राम गांव गाहन्न डाक घर खुंनि ननखड़ी, हरी राम, मोहि राम, विद्या देवी, कृष्ण लाल, जीवत राम, निर्मला देवी ,मन्दिर देवता साहिब जह्छ गहन शामिल हैं। आगजनी में करीब 35 से 38 कमरे जल कर राख़ हो गए हैं।
सूचना मिलने के बाद रामपुर से फायर भी मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने में मदद की। आग लगने के कारणों का अभी कोई पता नहीं है और न ही अभी तक नुक्सान का आकलन किया गया। एसडीएम रामपुर निपन जिंदल ने बताया प्रभावितो को हर सम्भव मदद की जा रही है।