Follow Us:

शिमला में चोर-पुलिस बने दोस्त!, हजारों की चोरी पर मामला दबाने के आरोप

पी. चंद |

शिमला में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे पुलिस के नाक के नीचे से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही। वहीं, पुलिस किस कदर अपनी ड्यूटी निभाती है, इसका अंदाजा एक चोरी घटना से लगाया जा सकता है।

दरअसल, शिमला के लक्कड़ बाज़ार में पुलिस चौकी के बिलकुल सामने चोरों ने मेडिकल स्टोर पर चोरी की और दुकान पर पड़ी 45 हजार की नकदी को उड़ा ले गए। चोरों ने गेंती से शटर के ताले को तोड़ा और ये चोरी रात करीब 12 बजे के करीब हुई है। यही नहीं, पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए चोरी की इस घटना को दबाने तक का भी काम किया।

स्वर्ण मेडिकल स्टोर के मालिक को जब सुबह इस घटना का पता चला उसने शिकायत दर्ज करवानी चाही, लेकिन पुलिस ने उनपर मामले को रफा-दफा करने का दवाब बनाया। उनका कहना है कि पहले भी यहां चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस इन चोरियों को गंभीरता से नहीं ले रही है।