प्रदेश में शुक्रवार से एक बार फिर तेज आंधी तूफान का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांगड़ा के बिग बाज़ार के सामने एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया है। बताया जा रहा है कि जब पेड़ गिरा तब कोई भी वाहन सड़क पर नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
सड़क के बीचों-बीच पेड़ गिरने से दोनों ओर भारी जाम लग गया, जिसके चलते तुरंत क्रैन को बुलाया गया। इसके बाद क्रैन ने पेड़ को सड़क से हटाया और इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। क़रीब आधे घंटे बाद पेड़ को सड़क से हटा दिया गया और मार्ग बहाल हो पाया है। बताया जा रहा है कि अभी तक जाम से पूरी तरह राहत नहीं मिली है। हालांकि, अभी तक पेड़ गिरने के पूरे कारणों का पता नहीं चल पाया है।