ऊना में 108 एंबुलेंस कर्मचारी के साथ एक स्थानीय युवक ने दंबगई दिखाई। ड्यूटी के दौरान 108 कर्मचारी सड़क हादसे में एक व्यक्ति को पीजीआई ले जा रहे था कि एक स्थानीय युवक कथित तौर पर राजनीतिक पहुंच की धौंस जमाने लगा और और उसने इस संदर्भ में कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित कर्चमारी ने बताया जा कि यदि लोग उसे नहीं रोकते तो वे उसपर झपट पड़ता।
हालांकि, इस बारे में पीड़ित कर्मचारी रोहित ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। प्रभारी पंकज ने आश्वासन दिया है कि इम मामले की जल्द जांच की जाएगी। वहीं, अभी तक मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। पीड़ित कर्मचारी का कहना है कि इमरजेंसी में 108 सेवा का काम मरीज़ की जान बचाना होता है, लेकिन उस युवक की दंबगई की वजह से किसी की मौत भी हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक, किसी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हालत सीरियस हो गई और उसे पीजीआई लेजाने के आदेश दिए गए। जब 108 कर्मचारी उसे ले जाने के लिए वहां पहुंचा तो उसके साथ स्थानीय युवक ने अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि बदमाश युवक का दुर्घटना से कोई संबंध था, जिसके चलते वे अड़चने डाल रहा था।