नशे की तस्करी के लिए अक्सर लोग शातिराना दिमाग लड़ाते हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक मामला सामने आया है जिसमें ट्रक चालक पुष्पा स्टाइल में चोरी को अंजाम दे रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक चालक ने डीजल टैंक के साथ जोड़कर एक एक्स्ट्रा टैंक लगाया था जिसमें नशे की बड़ी खेप छिपाई गई थी। ऊना से सटे रामपुर में जब पुलिस ने ट्रक को रोका था उसमें सबसे बराबर था लेकिन डीज़ल का टैंक काफी अनोखा दिख रहा था। ऐसे में पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि ये एक एक्स्ट्रा टैंक है जिसमें नशे की खेप बरामद हुई है।
हालांकि, नशे की खेप कहां से आई और कहां लेकर जाई जा रही थी इसको लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इसमें 3 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त रखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया है।