Follow Us:

ऊना: मास्क न पहनने पर 1 लाख 76 हज़ार के काटे गए चालान

दीक्षा |

पुलिस लाईन झलेड़ा ( ऊना ) मे मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक ऊना की अध्यक्षता में किया गया । इसमें जिला ऊना के समस्त पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया । खनन माफिया के विरुद्ध की गयी कार्रवाई का अवलोकन करने पर पाया गया कि मास के दौरान अवैध खनन के कुल 96 चालान करके 802300 रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

इसके अतिरिक्त अवैध खनन के 23 चालान माननीय अदालत को भेजे गये, जिसमें अदालत द्वारा अवैध खनन में संलिप्त वाहनों से 352000  रुपये जुर्माना वसूला गया । बैठक के दौरान सरकार द्वारा कोविड महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी किये गये। दिशा निर्देशों की उलंघ्घना करने पर कुल 912 चालान किये गये औऱ मास्क न पहनने वाले लोगों से 176600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

सितम्बर 2020 के दौरान जिला पुलिस ऊना द्वारा अपराध निवारक धारा 107/151 सी.आर.पी.सी में 23 व्यक्तियों के विरुद्ध 20 मामले , धारा 107/150 सी.आर.पी.सी में 69 व्यक्तियों के विरुद्ध 25 मामले , धारा 145/133 सी.आर.पी.सी में 71 व्यक्तियों के विरुद्ध 19 मामले औऱ धारा 290/510 सी.आर.पी.सी में 1 व्यक्ति के विरुद्ध 1 मामला दर्ज किया गया।