शिमला के बाद ऊना जिला में भी स्क्रब टायफस के 2 मामले सामने आए हैं। यहां एक 8 साल का बच्चा निवासी झलेड़ा और रमेश निवासी मदनपुर इस वायरस का शिकार हो गए हैं। अस्पताल के एमएस डॉक्टर बीबी कटोच ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों पीड़ितों को स्क्रब टायफस बुखार सामने आया है। ट्रीटमेंट किया जा रहा है और अब हालत में कुछ सुधार आया है।
डेंगू के भी 2 मामले दर्ज
वहीं, जिला में डेंगू के भी 2 मामले दर्ज किए गये हैं। बताया जा रहा है कि डेंगू से पीड़ित दोनों मरीज़ों की हालत गंभीर बनी हुई है। यहां पर चिकित्सीय परामर्श के दौरान कराए गए ब्लड टेस्टों में उसे डेंगू बुखार की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति बाहर जिलों में काम करते थे और वहां उनकी ख़राब हुई।