ऊना में ठगी का मामला सामने आने पर पुलिस प्रशासन नींद से जाग उठा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पहचान हरियाणा के गोहना निवासी अजय, विजय और मोहित के रूप में की है। साथ ही पुलिस ने एक SIT की टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए भेज दिया है। यहां तक पुलिस ने जानकारी मिलने पर तीनों कथित आरोपियों के अकाउंट भी बैन कर दिए हैं।
इससे पहले पुलिस ने तीनों आरोपियों के मकान में दबिश देकर रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया है। अब ठगी हुई रकम का असली आंकड़ा आरोपियों के पकड़ के बाद ही सामने आ सकता है। गौरतलब है कि मंगलवार को समाचार फर्स्ट ने एक वीडियो स्टोरी ब्रेक किया था, जिसमें ऊना में लोगों के साथ पैसे डबल करने के नाम ठगी हुई थी। लोगों ने अपने लाखों रुपये इसमें गंवाए थे और पुलिस को इस फर्जी कंपनी की कानो-कान ख़बर तक नहीं थी। अब पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों को पहचान कर ली है और उनकी पकड़ बाकी है।