Follow Us:

ऊना: लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाना पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, हुई धुलाई

रविंद्र, ऊना |

ऊना में हुए लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाना एक पुलिस कर्मी को भारी पड़ा है। बसदेहड़ा के एक पार्क में दर्जनों की संख्या में बैठे लोगों को जब पुलिस लॉकडाउन के नियमों का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही, तो एक व्यक्ति पुलिस से उलझ पड़ा। व्यक्ति ने पुलिस कर्मी न केवल थप्पड़ जड़ दिए, बल्कि वर्दी तक फाड़ दिए। इतना ही नहीं व्यक्ति ने पुलिस कर्मी को छुरे से काटने की धमकी भी दे डाली।

पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला है सोमवार शाम बसदेहड़ा में करीब 5 बजे का। जहां पर काफी संख्या में बच्चे खेल रहे थे, जबकि कुछ लोग टोली बनाकर बैठे हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पार्क को खाली करने के ऑर्डर दिए। जिस पर बसदेहड़ा निवासी मनोज कुमार पुलिस कर्मी से उलझ पड़ा और कहा कि ये मेरा गांव है आप कौन होते हैं, मुझे घर भेजने वाले। इस पर मनोज कुमार ने पुलिस कर्मी को थप्पड़ जड़ दिए। मामले की पुष्टि एसएचओ दर्शन सिंह ने की है।