हिमाचल में मानसून की बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन से कई जगह सड़के बन्द तो कहीं बादल फटने से जन-जीवन तबाह हो चुका है। ऊना जिले के अंब में मैडी खड्ड में आए भयंकर बाढ़ की वजह से 25 लोगों के बह जाने की सूचना है। वहीं, कई गाड़ियों समेत करीब 8 से 10 मोटरसाइकिलें भी बह गई हैं।
इसके अलावा नाहन में शिक्षण संस्थान डाइट की दीवार के ढह जाने से दो गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इसमे कोई जानोमाल का नुकसान नही हुआ है।
प्रदेश में रात भर से हो रही भारी बारिश की वजह से प्रदेश की अधिकांश सड़कें ठप हैं। ऊना और हमीरपुर जिले में 12 रूट्स पर आवाजाही बिल्कुल ठप है। यही नहीं कई इलाकों में बिजली की सप्लाई भी पूरी तरह गुल है।
नेशनल हाईवे शिमला-धर्मशाला रूट पर लगातार हो रही स्लाइडिंग और पहाड़ियों से पत्थर गिरने से इसे बंद कर दिया जा रहा है।
ब्यास नदी भी ख़तरे के निशान से ऊपर बहर ही है। लोगों को इसके लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है।