Follow Us:

मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से दर्दनाक हादसा, 12 साल के बच्चे ने तोड़ा दम

डेस्क |

जिला शिमला के रोहडू में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना थाना रोहडू के तहत झाल्टू गांव में घटित हुई है. डीएसपी रोहडू चमन लाल न बताया कि सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई कि अस्पताल में एक 12 वर्षीय बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत अस्पताल पहुंची तथा मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार मृतक अखिल पुत्र प्रेमराज (12) निवासी झाल्टू (बशला) बीते दिन घर के बाहर मच्छर भगाने के लिए आग जला रहा था. जिस जगह अखिल ने आग जलाई थी उसमें मोबाइल की बैटरी पड़ी थी. आग में पड़ी बैटरी जैसे ही गर्म हुई तो वह फट गई जिससे जोर का धमाका हुआ तथा बैटरी के टुकड़े व आग की चिंगारी अखिल की गर्दन तथा अन्य शरीर में जोर से लगे जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. अखिल को उसके परिजनों ने सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने अखिल को मृत घोषित कर दिया.

डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर आगामी जांच शुरू कर दी है.