किन्नौर जिला के करछम में NH-5 पर सोमवार सुबह एक चलती कार पर पत्थर आ गिरे। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं। वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। घायलों की पहचान विनय कुमार पुत्र स्व. नरेंद्र वीपीओ कोठी, कल्पा और अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार निवासी गांव विकासनगर तहसील हमीरपुर के तौर पर हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में घायल विनय कुमार भावानगर बीडीओ के पद पर कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह विनय अपनी कार नंबर HP-25B 0077 में सवार होकर भावानगर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। इनके साथ हमीरपुर निवासी महिला जिसका नाम अनुपमा है वह भी अपने कार्य से टापरी जा रही थी। इसी दौरान शिल्ती रोड से टापरी साइड पर अचानक उपर पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगी और उनकी कार चट्टानों की चपेट में आ गई।
गाड़ी के अगले हिस्से पर चट्टानें गिरने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, कार में सवार विनय और अनुपमा को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकालकर इलजा के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि महिला के हाथ में चोट आई है जबकि विनय को पसलियों में चोट लगी है।