Follow Us:

टिप्पर ने 5 वर्षीय बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

रविंद्र |

ऊना के कुरियाला में रविवार सुबह एक टिप्पर चालक 5 वर्षीय बच्चे को उड़ा दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ट्रक चालक को रोकना चाहा, लेकिन वे ऊना की ओर फरार होने में कामयाब हो गया है। सड़क पर खून से लथ-पथ पड़े बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजन शव को लेकर सड़क पर प्रदर्शन के लिए बैठ गए।

परिजनों का कहना है कि टिप्पर चालक ने उनके बच्चें को मारा है और जब तक पुलिस उस भगौड़े को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक वे सड़क से नहीं उठेंगे। उधर, मौके की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलविंदर के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी। डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही टिप्पर चालक को पकड़ लिया जाएगा और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह मृतक गोलू अपने घर कुरियाला के बाहर सड़क पर जा रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते मौका-ए-वारदात पर ग्रामीणों को हुजूम इक्ट्ठा हो गया और सभी ने सड़क पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।