Follow Us:

ऊना: बच्चों को घर छोड़ने निकली स्कूल वैन सड़क पर पलटी, आधा दर्जन बच्चे लहूलुहान

रविंद्र |

ऊना के बंगाणा में एक बच्चों को घर छोड़ने जा रही ट्रक्स हादसे का शिकार हो गई। हादसे में गाड़ी रास्ते में पलट गई जिसमें क़रीब आधा दर्जन बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं। सभी बच्चों का अस्पताल में उपचार जारी है और 2 बच्चों की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क किनारे पड़ी रेत-बजरी के कारण हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर MS मॉडल पब्लिक स्कूल पिपलू में छुट्टी हुई और ट्रक्स ड्राइवर बच्चों को घर छोड़ने निकला। स्कूल से क़रीब 2 किलोमीटर दूर हटवाणा के पास ड्राइवर तेज रफ्तार गाड़ी का नियंत्रण खो बैठ और गाड़ी सड़क पर पलट गई। वहीं, पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

ग़ौरतलब है कि नूरपुर हादसे के बाद से लग़ातार स्कूल ड्राइवरों की नाकामियां सामने आ रही हैं। अब एक बार फिर गाड़ियों की तेज रफ्तार का नतीजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ा है।