देवभूमि हिमाचल का युवा नशे की गिरफ्त में जकड़ रहा है। नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही है, कहां जा रही है इस बारे में किसी के पास कोई जबाब नही है। छोटे मोटे मामले पकड़कर पुलिस अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है। राज्य गृह विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2019 में जनवरी से 31 मई तक प्रदेश में नशे के 400 से अधिक मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक चरस के 234 और चिट्टे के 166 मामले शामिल हैं।
पांच माह में करीब तीन किलो चिट्टे के साथ 166 लोगों के खिलाफ़ मामले दर्ज़ हुए है, जिनमें से 116 अदालत और 50 के खिलाफ़ पुलिस जांच चल रही है। जबकि 155 किलो चरस पकड़ी गई। इन मामलों में पांच महीने में सात आरोपियों को सजा मिल चुकी है। इसी तरह चिट्टे के 166 केस में चार आरोपियों को सजा मिल चुकी है।