Follow Us:

कांगड़ा में वोल्‍वो और कार टक्‍कर में तीन घायलों में से दो ने दम तोड़ा, एक अन्‍य गंभीर

|

Volvo Bus Car Collision Kangra: कांगड़ा में शनिवार देर रात, वोल्वो बस और कार की टक्कर में घायल तीन में से दो की मौत हो गई है। कार सवार एक अन्‍य घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी और कार मटौर की तरफ से गग्गल की तरफ जा रही थी।

घटना पुलिस थाना गग्गल के अंतर्गत इच्छी जमानाबाद रोड पर हुई। कार ने विपरीत दिशा में आई और बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। डीएसपी अंकित शर्मा नर बताया कि कार सवार को बाहर निकलकर मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया।

मृतकों की पहचान शिनाख्त ध्रुव (28) गांव ढुगियारी, कांगड़ा, पंकज भारती (20) गांव जसोर, कांगड़ा के रूप में हुई। घायल व्यक्ति मुकेश कुमार (24) निवासी गांव जसौर डाकघर रोंखर तहसील नगरोटा बगवां का रहने वाला है। डीएसपी शर्मा ने बताया ऑल्टो कार ड्राइवर के खिलाफ थाना गग्गल में एफआईआर दर्ज की गई है। गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।