Follow Us:

होशियार सिंह मामले की सुनवाई टली, CBI ने कहा- आरोपी कर रहा जांच को प्रभावित

पी. चंद, शिमला |

फॉरेस्टगार्ड होशियार सिंह मर्डर और इससे जुड़े अवैध वन कटान मामले की सुनवाई वीरवार के लिए टल गई। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट को वापस कर दिया और मामले में सुनवाई वीरवार को मुकर्रर कर दी। सीबीआई ने कोर्ट के समक्ष स्टेटस रिपोर्ट में कुछ भी नया होने से इनकार किया।

इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट से तत्कालीन डीएफओ करसोग राज कुमार शर्मा के तबादले को रद्द किए जाने की मांग की। सीबीआई के मुताबिक राज कुमार शर्मा मामले के अहम तथ्यों से वाकिफ हैं और उनका इस जांच में सहयोग बहुत जरूरी है। इस दौरान सीबीआई मामले में आरोपी बीओ तेज राम वर्मा को लेकर सवाल उठाए। सीबीआई का कहना है कि तेजराम की पोस्टिंग जांच को प्रभावित कर रही है और वह गवाहों को प्रभावित करने में जुटा है।