➤चम्बा में बॉम्बे पैलेस होटल में कर्मचारी ने सहकर्मी की चाकू से हत्या कर दी
➤22 वर्षीय आरोपी घटना के बाद मौके से फरार, पुलिस ने तलाश शुरू की
➤फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी में स्थित एक प्राइवेट होटल, बॉम्बे पैलेस, में देर रात एक कर्मचारी ने अपने सहकर्मी की चाकू से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, होटल में काम करने वाले 22 वर्षीय अमन और 26 वर्षीय मनीष कुमार के बीच किसी बात को लेकर रात करीब 1:30 बजे बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस हिंसक झगड़े में बदल गई और अमन ने मनीष पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
घटना के तुरंत बाद, होटल के एक अन्य कर्मचारी रमन कुमार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मनीष को सिविल अस्पताल डलहौजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डलहौजी के DSP हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि सबूत जुटाए जा सकें।
मृतक मनीष कुमार चंबा जिले के मेहला क्षेत्र का निवासी था, जबकि आरोपी अमन सलूणी का रहने वाला है। दोनों अविवाहित थे और लंबे समय से होटल में साथ काम कर रहे थे। फिलहाल हत्या की असली वजह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम आज डलहौजी के सिविल अस्पताल में किया जाएगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



