जिला हमीरपुर के भोरंज बुल्हा में मकान में आग लगने कि घटना सामने आए है। जानकारी के अनुसार दीवान चंद का दो मंजिला स्लेटनुमा मकान की ऊपरी मंजिल की खिड़की से धुंआ निकलते दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटों मे तबदील हो गया । शोर मचाने पर ग्रामीण जमा हो गए और सभी ग्रामीणों के कठिन परिश्रम सहयोग और सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। यह मकान गांव के मध्य सड़क किनारे स्थित है और यदि समय पर आग को काबू न किया होता तो बड़ी अनहोनी घटना घट सकती थी जिससे साथ लगते और मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे ।
इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग हमीरपुर को भी सूचित कर दिया गया था अग्निशमन विभाग की गाड़ी के घटना के एक घंटे के बाद पहुंचने तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। बता दें कि आगजनी की इस घटना से करीब एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है । उन्होंने प्रशासन से हर संभव सहायता दिलवाने जाने की मांग की है ।
जिला अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र भाटिया ने बताया कि भोरंज बुल्हा में लगी आग की सूचना मिलते टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया नहीं तो गांव में औ मकान भी आग की भेंट चढ़ जाते ।