गुजरात में एक पति ने बिना बताए अपनी पत्नी के अकाउंट से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। इससे गुस्साई पत्नी अपने पति के खिलाफ विश्वासघात का केस दर्ज करवा दिया है। अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में रहने वाली 29 साल की रिताली नाम की महिला का आरोप है कि पति राहुल ने उसके खाते से बिना बताए डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।
महिला ने पुलिस को बताया कि जब वो एक दिन बैंक में रुपये निकालने के लिए गई। और फॉर्म भरने के बाद जब वो कैशियर के पास गई तो कैशियर ने उसे बताया कि खाते में सिर्फ 366 रुपये हैं। महिला चौंक गई कि उसके खाते में 1.5 लाख रुपये थे अब इतने कम कैस रह गए।
तीन दिन बाद महिला फिरसे बैंक गई और अपने खाता का ब्यौरा निकलवाया। ब्यौरे में उसे मालूम पड़ा कि एटीएम के द्वारा उसके खाते से सारे रुपये निकाल लिए गए हैं। तब जाकर महिला को अपने पति के इस कारनामे के बारे में पता चला कि उसी ने बिना बताए लगातार एटीएम से रुपये निकाले हैं। पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ शाहपुर पुलिस थाने जाकर विश्वासघात का केस दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।