चुनावी मौसम में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगातार शराब की बड़ी खेप का मिलना जारी है। जहां पिछले हफ्ते शराब की 67 पेटियां पकड़ी गई थी, वहीं अब शुक्रवार को मैहरे स्थित के ठेके में बिना दस्तावेजों के अनलोड की जा रही शराब की 191 पेटियां बरामद की गई हैं।
ऊना फलाइंग के असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर वीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान बिभाग की टीम ने मैहरे में एल-14 ठेके के बाहर खड़े ट्रक से उतारी जा रही शराब के लिए लाईसेंस धारक से इससे सबंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन, वह इससे सबंधित वैध कागजात नहीं पेश कर पाया। लाइसेंसी ने जो कागजात फलाइंग टीम के पास पेश किए, उसकी समयावधि पिछले दिन समाप्त हो चुकी थी, जबकि नियमों के मुताबिक पास उसी दिन का तथा तय समय पर आधारित होना चहिए।
विभाग ने सही पास ना होने के कारण लाईसेंस धारक पर कार्रवाई करते हुए शराब की 191 पेटियों को सील कर दिया है। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए ऊना उडऩदस्ते के संयुक्त आयुक्त डा ऱाजीव डोगरा ने वताया कि चुनावों के मद्देनजर विभाग की साभी टीमें चेकिंग कर रही है और जहां भी अवैध चीजें पकड़ी जाएंगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।