हिमाचल प्रदेश में शिमला के बाद अवैध कटान का एक और बड़ा मामला सामने आया है। चंबा जिले के डलहौजी वन मंडल में कई पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए हैं। कटान का खुलासा होने के बाद रविवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
जिस जगह पेड़ों को काटा गया है, वह स्थान सड़क से एक किलोमीटर दूर है। इस मामले में वन विभाग जांच कार्य में जुट गया है और पुलिस थाने में भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक डलहौजी वनमंडल के तहत तुन्नूहट्टी पंचायत के ढगोह गांव में पेड़ों को अवैध रूप से काट दिया गया। बताया जा रहा है कि काफी वक़्त से यहां अवैध कटान का काम चल रहा था।
वहीं, वन विभाग का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। पेड़ों के कटान में आरोपी शख्स से पूछताछ चल रही है। आरोपी का कहना है कि उसने अपनी जमीन में पेड़ काटे हैं।