लॉकडाउन के दौरान मंडी में जब्त की गयी 90000 एमएल कच्ची शराब और 10000 एमएल लाहनबीबीएमबी थाना थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा की अगवाई में क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान गश्त कर रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को ग्राम पंचायत खतरवाड़ी में एक महिला द्वारा अवैध शराब निकालने का धंधा करने की गुप्त सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पंचायत प्रधान सहित आरोपी महिला के घर रेड कर 10 हजार एमएल लाहन बरामद कर कब्जे में लिया गया।
वहीं रेड के दौरान मौके के साथ प्रस्तावित सीमेंट कारखाने के लिए अधिग्रहित की हुई भूमि से 90 हजार एमएल कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर बरामद 90 हजार एमएल कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया। आरोपी महिला की पहचान कला देवी पत्नी खूब राम निवासी खतरवाडी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीबीएमबी कालोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि मामले आरोपी महिला के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।