सोलन पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है और नशे के काले कारोबार पर नकेल कसने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। मंगलवार को कंडाघाट पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नशे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने ममलीग में एक ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर रोका तो उसमे 400 पेटियां अवैध शराब पाई गई। पुलिस के मांगने पर वह परमिट नहीं दिखा पाए जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी मोहित चावला ने बताया कि ममलीग में पकड़े गए ट्रक में करीबन 400 पेटियां अवैध शराब की थी, जिसका ट्रक चालक के पास कोई परमिट नहीं था। ड्राइवर के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।