Follow Us:

मानखड्ड के टिप्पर में हो रहा अवैध खनन, रोक के बावजूद उठाया जा रहा रेता-बजरी

कमल नाग |

बड़सर उपमंडल के तहत आने वाली मानखडड के टिप्पर क्षेत्र में अवैध खनन काफी जोरों पर है। सरकार ने खड्ड में खनन कार्य पर रोक लगाई है। इसके बावजूद खनन कार्य वेरोकटोक हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह होते ही खड्डों में ट्रैक्टर ट्रालियां पहुंच जाती हैं। यह पुलों और पेयजल योजनाओं के निकट से पत्थर, रेता-बजरी उठा रहे हैं। खनन कार्य से जलस्तर नीचे जाने से मलकीयत भूमि बंजर होती जा रही है।

बता दें कि मानखडड के टिप्पर, न्यूल, री, फाहल आदि गांवों के पास से ट्रैक्टर चालकों द्वारा रेता, बजरी और पत्थर उठाया जा रहा है। खड्ड किनारे कई लोगों की मलकीयत भूमि है, लेकिन खनन से जल स्तर नीचे उतर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खड्ड में अवैध खनन जोरों पर चला हुआ है। प्रतिदिन कई टै्रक्टर खड्ड से रेता बजरी और पत्थर ढोने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि खड्ड के साथ-साथ उनकी मलकीयत भूमि से बजरी, पत्थर, रेता आदि उठा ले जाते हैं। ट्रैक्टर चालकों द्वारा किए जा रहे इस खनन से उनकी मलकीयत भूमि को नुकसान पहुंच रहा है।

लोगों ने कहा कि ट्रैक्टर चालकों ने खड्ड किनारे रेता बजरी के ढेर लगाए हुए हैं। भूमि कटाव होने से मलकीयत भूमि खडड में बह रही है। ग्रामीणों ने सरकार और विभाग से मांग की है कि खड्ड में हो रहे खनन कार्य पर अंकुश लगाया जाए और खनन करने बाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

उधर, एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा ने बताया मानखड्ड में खनन कार्य पर रोक लगाई गई है। अवैध खनन करने बालों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा।