महाराष्ट्र के परभाणी जिले में महिला द्वार अवैध यौन संबंधों की मांग से तंग आए एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृत्क व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय सचिन मितकारी के रूप में हुई है। पुलिस को उसका शव घर की छत से लटका मिला है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी उसके पड़ोसियों दी। घटना स्थल से पुलिस को सचिन मितकारी का लिखा एक पत्र भी मिला है। पत्र में लिखा गया है कि महिला उसका यौन शोषण करती थी और उसे अवैध यौन संबंध बनाने के लिए परेशान करती थी।
हालांकि मितकारी ने महिला को अपने शादीशुदा होने के बारे में भी बताया था, लेकिन फिर भी वह उसके पीछे पड़ी रही और यौन संबंध बनाने की मांग करती रही। पत्र में लिखा है कि महिला उसे उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। बता दें कि वे दोनों परभाणी के एक अस्पताल में साथ काम करते थे। पुलिस ने पत्र के आधार पर महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।