Follow Us:

बीड में रिटायर्ड फौजी ने नशे में धुत होकर दाग दी गेस्ट हाउस संचालक पर गोली

मृत्युंजय पुरी |

उपमंडल बैजनाथ के तहत बीड़ पंचायत के समीप कोटली में एक रिटायर्ड फौजी ने नशे में धुत होकर एक गेस्ट हाउस संचालक पर गोली दाग दी। गनीमत यह रही कि दागी गई गोली गेस्ट हाउस के दरवाजे की चौखट पर लगी वरना एक बड़ा हादसा घटित हो जाता। इस मामले को लेकर बैजनाथ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए रिटायर फौजी हेमराज पुत्र कनकू राम निवासी कोटली ( गुनेहड़ ) को गिरफ्तार कर मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया है।  

बैजनाथ के एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बीते सोमवार देर रात 11 बजे बैजनाथ थाना को बीड़ चौकी से सूचना मिली एक रिटायर्ड फौजी ने उसके घर के ठीक सामने एक गेस्ट हाउस संचालक उमेश निवासी जंडपुर पर गोली दाग दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी नशे में धुत था और गेस्ट हाउस संचालक के द्वारा गेस्ट हाउस के बाहर कुर्सियों को लगाने को लेकर उसके साथ गाली गलौज कर रहा था। बाद में रिटायर्ड फौजी ने तैश में आकर रिटायर फौजी ने गेस्ट हाउस संचालक पर अपनी बंदूक से गोली दाग दी।

इस घटना के बाद जहां गांव में दहशत का माहौल फैल गया, वहीं गेस्ट हाउस संचालक बाल-बाल इस घटना में मौत का शिकार होने से बचा। एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर माननीय कोर्ट ने उसे 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी का मेडिकल करवाया गया, जिसमें उसके द्वारा नशा करने की पुष्टी हुई है।