Follow Us:

युवती हत्या मामला: पुलिस ने कथित आरोपी के घरवालों को हिरासत में लिया

समाचार फर्स्ट |

पांवटा साहिब के पुरूवाला इलाके में 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। खाई से लाश मिलने के चार दिन बाद भी पुलिस ने के हाथ खाली हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने अब जांच के लिए कथिता आरोपी शारिक के बाप और भाई सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस का दावा कि इस मामले में जल्द ही सारी परतें खुल कर सामने आएंगी। फिलहाल पांवटा साहिब की स्थिति नियंत्रण हैं लेकिन गुस्साए लोगों को दबाव लगातार पुलिस पर बना हुआ है और पुलिस भी जांच के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। इससे पहले पुलिस ने कथिता आरोपी के चाचा को भी गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि दो सप्ताह बाद पुलिस को खाई से युवती की लाश मिली थी। मामले में कथित आरोपी को भी पुलिस ने फूल टॉर्चर दिया था जिसके बाद उसने खुद को चाकू से जख्मी कर लिया था। अब पुलिस की जांच उसी युवक के आधार पर चल रही है और उसके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।

लोगों ने किया था चक्का जाम

इस मामले में लाश मिलने के अगले ही दिन एनएच-7 पर चक्का जाम कर दिया था और कथिता आरोपी के चाचा के क्लीनिक पर पथराव किया था। लोगों ने शारीक के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे और कथित आऱोपी के चाचा की गिरफ्तारी के बाद रोड को बहाल किया था।