हिमाचल प्रदेश में जानलेवा बन चुका स्क्रब टाइफस अब बेकाबू होने लगा है। प्रदेश में स्क्रब टाइफस से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें, कि अब तक प्रदेश में स्क्रब टाइफस से 21 मौतें हो चुकी हैं।
शिमला के कोटखाई के देवराज (48) की स्क्रब टाइफस के चलते IGMC में मौत हो गई है। देवराज तेज बुखार की शिकायत के बाद बीते मंगलवार से IGMC के ICU में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के अनुसार, देवराज के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अकेले IGMC में स्क्रब से यह 16वीं मौत है।
IGMC प्रशासन स्क्रब टाइफस से लगातार हो रही मौतों के पीछे मरीजों का देरी से अस्पताल पहुंचना, मौत की मुख्य वजह बता रहा है। IGMC KS वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश ने अत्यधिक बुखार की स्थिति में मरीजों से जल्द से जल्द चिकित्सीय उपचार की अपील की है।