Follow Us:

HRTC बस में पौना किलो चरस बरामद, मामला दर्ज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विधानसभा चुनावों से ठीक पहले हिमाचल में चरस तस्करी जोरों पर हैं। एक के बाद एक अलग अलग जगहों पर शराब और चरस बरामद की जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार देर रात स्वारघाट में पुलिस ने नाके के दौरान एचआरटीसी की बस में 743 ग्राम चरस बरामद की है। चरस बैग में थी जो किसी अज्ञात व्यक्ति का बताजा रहा है।

जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी राजेश पराशर अपनी टीम सहित स्वारघाट चौक पर नियमित चैकिंग कर रहे थे। इसके चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडी डिपो की एक बस HP-65-4284 जोकि मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी कि चैकिंग की तो बस के छत के साथ सामान रखने के कैबिन में एक काले रंग के बैग मिला।

पुलिस ने उक्त बैग के बारे में पूछताछ की तो ना तो चालक और परिचालक ना ही किसी सवारी को इस के बारे में कोई पता था। पुलिस ने उक्त चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगमी कारवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी नयनादेवी अनिल शर्मा ने की है।