Follow Us:

नाहन: बीच सड़क टूटकर गिरीं हाईवोल्टेज तारें, बाल-बाल बचे लोग

समाचार फर्स्ट |

शनिवार शाम कालाअंब-देहरादून हाईवे पर पावंटा साहिब के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, जुड्डा के जोहड़ के पास एक ट्रक बिजली के खंबे से जा टकराया और खंबे की हाईवोल्टेज तारें सड़क पर आ गिरीं। खुशकिस्मती यह रही कि जब तारें गिरी तो सड़क के बीचों-बीच कोई वाहन तारों की चपेट में नहीं आया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

इसके बाद लोगों ने तुरंत बिजली बोर्ड को सूचना दी और बिजली बंद कर तारों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया गया। तारों को हटाने के बाद ही मार्ग पूरी तरह से बहाल हो पाया। स्थानीय लोगों की मानें तो आर्मी का एक ट्रक बैक होत समय पोल से टकराया था जिसके वहज से ये तारें टूटीं और सड़क पर आ गिरी।

बिजली की हाईवोल्टेज तारें सड़के के बीचों-बीच आर-पार की गई थी औऱ उसके पास एक स्कूल भी था। गाड़ियों के साथ-साथ राहगीर भी तारों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे और तारों को गिरते ही पोल से चिंगारियां उठने लगी जिससे लोग पोल से कुछ दूर चले गए।