Follow Us:

मंडी में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने मचाया तांडव, 10 कमरों का मकान जला

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला की कोटली पंचायत हारट नचयाहली गांव में शार्ट सर्किट से भड़की आग से दो परिवारों का दस कमरों का मकान जल कर राख हो गया है। इस घटना में हालांकि परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ है लेकिन दोनों परिवारों की करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति स्वाह हो गई है। उपमंडलाधिकारी ना. कोटली ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है। प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपये राहत के साथ-साथ एक एक तिरपाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, रात को भोजन करने के बाद दोनों परिवार के सदस्य अभी सोने की तैयारी कर रहे थे। करीब 9 बजे जंगल के साथ सटे जीत राम और उसके भतीजे हरीश कुमार के स्लेटनुमा मकान में अचानक चिंगारी भड़क गई। लकड़ी और मिट्टी के मकान में एकदम आग लग गई। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर आस पास के गांवों के लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए लेकिन जंगल के साथ सटे होने के कारण हवा के झोंकों की वजह से आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया।

ग्रामीण रात बारह बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिला मुख्यालय से दमकल वाहन भी रात को पहुंच गया। लेकिन तब तक मकान में भड़की आग से सभी कुछ जल कर राख हो गया था। अनाज, कपड़े, गहने बर्तन समेत मकान में रखा सभी कुछ जल गया है। सूचना मिलने पर उपमंडलाधिकारी ना. रमेश चंद रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।