Follow Us:

इंडोनेशिया विमान हादसा: विमान में सवार 189 यात्रियों के मारे जाने सूचना

समाचार फर्स्ट |

इंडोनेशिया में सोमवार सुबह हुए विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे दल ने विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है। बता दें कि इंडोनेशिया में सोमवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां इंडोनेशियाई एयरलाइंस लॉयन एयर का विमान सोमवार सुबह से लापता होने के बाद जावा सागर में क्रैश हो गया था। विमान का मलबा मिल गया है। मौके पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया है।

बता दें कि विमान में 189 यात्री सवार थे। वहीं हादसे के बाद इंडोनेशियाई एनर्जी फर्म पर्टेमिना ने अधिकारिक बयान जारी करके हादसे की पुष्टि की है। साथ ही उसने अपने बयान में कहा है कि जावा के समुद्री तट पर दुर्घटनाग्रस्‍त विमान का मलबा मिला है। इसमें विमान की सीटें भी शामिल हैं।

सरकारी एजेंसी के प्रवक्ता मोहम्मद सयायुगी ने एक प्रेस-कांफ्रेस में किसी भी विमान यात्री के बचने की संभावना से इंकार किया। उनका कहना है कि हम आशा कर सकते हैं, भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रहीं है। वहीं लॉयन एयर ग्रुप के सीईओ एडवर्ड सीरैत ने अपने अधिकारिक बयान में घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है।

क्रैश हुए इंडोनेशिया के लॉयन एयर बोइंग 737 विमान को दिल्ली के मयूर विहार के 31 वर्षीय कैप्टन भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे। 2009 में ही उन्होंने पायलट का लाइसेंस हासिल किया था। इसके बाद वह अमिरात में ट्रेनी रहे। उन्होंने 7 साल पहले साल 2011 में लॉयन एयर को जॉइन किया था।