Follow Us:

शिमलाः ITBP के जवान खुद पर चलाई गोलियां, सरकारी हथियार से की आत्महत्या करने की कोशिश

पी. चंद, शिमला |

शिमला में झाकड़ी थाना के अंतर्गत ज्यूरी में एक ITBP जवान को गोली लगने के मामले में पुलिस ने एचसी/जीडी जवान रियास खान पर आईपीसी की धारा 336,337, 309 और धारा 27, 27 के तहत मामले दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एचसी/जीडी वह 2 HC & 8 कॉन्स्टेबल के गौड़ के गार्ड कमांडर हैं। सीटी / जीडी सचिन जाधव मुख्य गेट पर 43 बीटी आईटीबीपी जियोरी में ड्यूटी पर थे। रविवार सुबह 5 बजे ज्यूरी स्थित कैम्प में गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने लापरवाही से खुद को दो गोलियां दागीं। उनकी लापरवाही से और अन्य मानव जीवन के लिए खतरे पैदा हो गया। जवान ने सरकार के हथियार के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की।

बता दें कि रविवार सुबह 5 बजे ज्यूरी स्थित कैम्प में गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक जवान को गोली लग गई है। गन से दो राउंड गोली खुद मारी या गलती से लगी ये साफ़ नही हो पाया है। प्रथम द्रष्टया जवान द्वारा खुद को गोली से उड़ाने का मामला लग रहा है। जवान क्वारेटिन पूरा कर मैन गेट पर ड्यूटी कर रहा था।