जम्मू के बस स्टैंड पर वीरवार को हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 28 लोग घायल हो गये हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी की पहचान यासिर जावेद भट्ट के रूप में हुई है। हमले के पिछे आतंकी संगठन हिजबुल का हाथ बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने हिजबुल के कमांडर के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी आज ही कुलगाम से जम्मू आया था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। जम्मू के आईजी एमके सिन्हा ने एएनआई को बताया कि ग्रेनेड से हमला हुआ है। हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 28 लोगों के घायल हुए हैं। सभी को घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिआ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया था।