जोगिंद्रनगर में एक मारुति कार उस समय आग की भेंड चढ़ गई, जब एक मैकेनिक कार की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए उसे रोड पर लेकर गया। यही नहीं, जब एक दम कार में आग की लपटें उठने लगी तो मैकेनिक ने भी कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
दरअसल, वाक्या कुछ यूं हुआ कि एक मारुति कार वर्कशॉप में ठीक होने आई थी। लेकिन, जब मैकेनिक उसे ठीक करने से पहले उसमें कमियां देखने के लिए टेस्ट ड्राईव लेने लगा तो वे कार का आखिरी दिन बन गया। जैसे ही मैकेनिक कार का ट्रायल लेने सड़क पर उतरा कार धूं-धूं कर जलने लगी और देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई।
हालांकि, समय रहते मैकेनिक कार से बाहर कूद गया और किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आखिर में दमकल विभाग को सूचना दी गई और मोके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, राख हुई कार को संदीप कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ढेलू जोगिंद्रनगर चला रहा था। कार (HP-33A-5563) अभिषेक ठाकुर पुत्र प्रेमलाल निवासी नेरचौक के नाम पंजीकृत है जो कि ढेलू मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप के पास भयंकर आग का शिकार हो गयी।