कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या मामले में गिरफ्तार सभी पुलिस एसआईटी सदस्यों की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ गई है। आरोपी एसआईटी सदस्यों ने मंगलवार को कोर्ट में कहा कि उनकी मांग पर जो दस्तावेज सीबीआई ने मुहैया करवाएं हैं वह सही नहीं हैं। इसलिए उन्हें दोबारा से मामले से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाएं। जिला अदालत चक्कर कोर्ट में सीजेएम के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।
गौरतलब है कि गुडिय़ा केस में एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से एक आरोपी सूरज की बीते 18 जुलाई को कोटखाई थाने में मौत हो गई थी। सीबीआई ने इस मामले में एसआईटी के मुखिया आईजी जहूर जैदी सहित 8 सदस्यों को बीते साल 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था।