Follow Us:

गुड़िया मामला: आरोपी पुलिसवालों की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बड़ी

पी. चंद |

कोटखाई पुलिस स्टेशन लॉकअप हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पूर्व आईजी जैदी सहित सभी 9 पुलिस कर्मियों को फिर राहत नहीं मिली है। मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट ने फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 25 सितंबर तक बड़ी न्यायिक हिरासत।

वहीं, कोर्ट ने वकील करने की भी नसीहत दी है। गौरतलब है कि इस मामले में शिमला वार एसोसिएशन ने इस मामले पर केस ना लेने का फैसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 4 जुलाई को कोटखाई के महासू क्षेत्र से गुड़िया लापता हुई थी। 6 जुलाई की सुबह उसकी लाश महासू के साथ लगते दांदी के जंगल से मिली थी। इस मामले में सीबीआई ने प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने सूरज सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या हो गई थी।

इसका आरोप गुड़िया मामले के दूसरे आरोपी राजू पर लगा था। इसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने सूरज हत्या मामले में आईजी जैदी समेत 9 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया था।