शिमला की कंडा से 3 कैदियों के फरार होने के मामले में पुलिस प्रमुख सोमेश गोयल ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी ने कोताही बरतने के चलते कंडा जेल में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश जारी किए हैं। डीजीपी ने एसपी कंडा को जांच का जिम्मा सौंपा है।
गौरतलब है कि बुधवार सुबह शिमला की कंडा जेल से तीन कैदी भाग निकलने में कामयाब रहे। भागे इन कैदियों में दो कैदी 376 के तहत सजा काट रहे थे, जबकि एक 302 के तहत अंडर ट्रायल सजा काट रहा है। ये तीनो कैदी नेपाली हैं और ये सब जेल की दीवार फांद कर भाग निकले में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें- शिमला: कंडा जेल से भागे 3 कैदी