कांगड़ा में साइकिल गौदाम में सुबह जोरदार धमाके से आग लगने का मामला सामने आया है। इस भंयकर आग ने जमकर तांडव मचाया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह कांगड़ा बाजार में स्थित साइकिल के गौदाम में धमाका हुआ और आग भड़क गई। आग इतनी भंयकर थी की इसके चलते डीएवी कॉलेज औऱ साथ लगते रेस्टोरेंट के शीशे टूट गए। साथ लगती चाय की दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि आग लगने से 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। तहसीलदार विजय कुमार ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की है। दमकल विभाग की टीम ने कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बाजार में आग भयंकर रूप ले सकती थी। कांगड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है औऱ मामले की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है धर्मशाला से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर बुलाई गई है।