Follow Us:

कांगड़ा: पटाखों और आतीशबाजी से आगजनी, 75 स्कूटियां जलकर राख

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पटाखों और आतीशबाजी से शिमला- मटौर स्टेट हाईवे पर घुरकड़ी गांव में तारा मंदिर के साथ एक वर्कशॉप की छत पर आग लग गई। दिवाली की रात को हुई इस आगजनी में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने से छत पर रखी होंडा कंपनी की 75 स्कूटियां जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार आग से 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के वाहन मौके के लिए रवाना हुए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की सहायता से करीब 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन अधिकारी मणीराम ने बताया कि आग से 100 स्कूटियों को बचाया गया। जबकि आग पर काबू समय होंडा की 75 स्कूटियां जलकर राख हो गई।