जिला कांगड़ा के जवाली में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करडियाल में शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार जवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करडियाल में दबिश देकर अनिल कुमार पुत्र बिहारी लाल के घर पर छापामारी कर 61 पेटी देशी शराब (संतरा एवं ऊना न०1) बरामद की है।
इसके अतिरिक्त ढन निवासी राजेश कुमार पुत्र राय की सूमो से एक बीयर की पेटी, एक पेटी देशी शराब संतरा मार्का और एक अंग्रेजी शराब एरिस्टोक्रेट प्रीमियम की पेटी बरामद की।
इसके अतिरिकत एक मारूति कार से भी शराब बरामद की है। जवाली पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी चालक गाड़ी को ढन रोड से बाहर खेतों मे लॉक कर भाग गया। गाड़ी शराब से भरी पड़ी है। जिसे पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अधीन कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जगह छापामारी की जा रही और जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने करडियाल, ढन में शराब की खेप बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है।